रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मोगा ने बांटे रोटी के पैकेट

माज सेवी कार्यो के तहत रोट्रैक्ट क्लब आफ मोगा द्वारा रोटी वितरित समागम का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 04:16 PM (IST)
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मोगा ने बांटे रोटी के पैकेट
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मोगा ने बांटे रोटी के पैकेट

संवाद सहयोगी, मोगा :

समाजसेवी कार्यो के तहत रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मोगा की ओर से रोटी वितरित समागम का आयोजन किया गया। इसके तहत सरपरस्त साहिल अरोड़ा, चेयरमैन विजय मदान व अध्यक्ष साहिल बजाज की अगुवाई में 201 रोटी के पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए। साहिल अरोड़ा ने बताया कि सभी सदस्य अपने घर से रोटी व सब्जी के पैकेट बनाकर लाए जिसको वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कड़ी निरंतर जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त 18 जनवरी को दांतों का विशाल चैकअप कैंप लगाया जाएगा। कैंप दौरान माहिर डॉ. रणदीप कौर बराड़ स्कूली बच्चों का चेकअप करके उन्हें जागरूक करेगी। क्लब द्वारा बच्चों को टूथ ब्रुश व पेस्ट वितरित किए जाएंगे। साहिल अरोड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा 20 जनवरी को बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। समागम दौरान 70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को दोशाला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा सभी प्रोजेक्टों की तैयारियां आरंभ कर ली गई है। इस अवसर पर सरपरस्त साहिल अरोड़ा, चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष साहिल बजाज, सचिव शिवम ¨सगला, कैशियर शुभम मित्तल, उपाध्यक्ष शुभम आहूजा, ललित कुमार विग, राघव सेठी, अजय रामूवालिया, सचिन अग्रवाल, अभिषेक बांसल, कपिल कपूर, शिव कौड़ा, दीपक कौड़ा, त्रिलोक नरूला आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी