रोटरी क्लब ग्रेटर ने लड़की को भेंट किया शादी का सामान

। रोटरी क्लब ग्रेटर की ओर से लड़की की शादी के लिए जरूरी सामान देकर समाजसेवा का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 05:03 PM (IST)
रोटरी क्लब ग्रेटर ने लड़की को 
भेंट किया शादी का सामान
रोटरी क्लब ग्रेटर ने लड़की को भेंट किया शादी का सामान

संवाद सहयोगी, मोगा

रोटरी क्लब ग्रेटर की ओर से लड़की की शादी के लिए जरूरी सामान देकर समाजसेवा का कार्य किया गया।

प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेंद्र जैन व वरिदर बंसल ने बताया कि क्लब की तरफ से पिछले 15 साल से यह सेवा की जा रही है और अब तक 188 लड़कियों की शादी के लिए क्लब की तरफ से सामान दिया जा चुका है और आने वाले समय में भी क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहेगा।

क्लब के प्रधान राहुल गर्ग ने बताया रोटरी क्लब मोगा ग्रेटर सामाजिक कार्यों में मोगा का अग्रणी क्लब है। क्लब समय समय पर समाज सेवा के काम करता रहता है जिनमें जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए सामान देना, मेडिकल चेकअप कैंप लगाना, नगर के विभिन्न हिस्सों में पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाना और उनकी देखरेख करना, जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद करना, सरकारी स्कूलों में कमरे बनाना, फर्नीचर मुहैया करना, शौचालय बनाना, पीने का पानी मुहैया कराना, बच्चों को किताबें कापियां तथा अन्य सामान मुहैया कराना, जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना आदि काम प्रमुख हैं। क्लब के प्रशंसनीय कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई बार सम्मानित भी किया गया है। इस अवसर पर नरेंद्र जिदल, मुनीश कुमार, लखबीर सिंह, समीर जैन, वरिदर बंसल, राजेंद्र जैन,अशोक सहगल, तनुज गर्ग हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी