प्रीत नगर में सीवरेज जाम, गलियों में जमा हुआ दूषित पानी

शहर के वार्ड नंबर 28 में आते प्रीत नगर का दृश्य इन दिनों ऐसा लगता है मानो बाढ़ आ गई हो।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 10:45 PM (IST)
प्रीत नगर में सीवरेज जाम, गलियों में जमा हुआ दूषित पानी
प्रीत नगर में सीवरेज जाम, गलियों में जमा हुआ दूषित पानी

राज कुमार राजू,मोगा

शहर के वार्ड नंबर 28 में आते प्रीत नगर का दृश्य इन दिनों ऐसा लगता है, मानो बाढ़ आ गई हो, लेकिन ये सच्चाई नहीं है, क्षेत्र की सीवरेज लाइन उफनने से प्रीत नगर की गलियों में दूषित पानी भर गया है।

मोहल्ले के लोग पार्षद से शिकायत करते हैं, पार्षद निगम कमिश्नर व मेयर से गुहार लगाते हैं, हर जगह से एक ही जबाव मिलता है, मुलाजिमों की हड़ताल है, अभी कुछ नहीं हो सकता है। भीषण गर्मी में इस समस्या से जूझ रहे प्रीत नगर के निवासियों ने मेयर से सवाल किया है कि अगर हड़ताल के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सकता है तब क्या जितने समय हड़ताल चलेगी, उसने समय का हाउस टैक्स, सीवर टैक्स भी माफ रहेगा, क्योंकि निगम इस दौरान किसी प्रकार की सेवा तो दे नहीं रहा है, फिर टैक्स वसूलने का निगम को क्या अधिकार है। विधायक को करवाया जा चुका है अवगत

प्रीतनगर निवासी सुखदेव सिंह सुखी ने बताया कि कई बार उन्होंने पार्षद के माध्यम से हलका विधायक को अवगत करवाया है। लेकिन आज तक किसी ने कोई सुनवाई नही की है। लोग बदबू, मच्छर मक्खियों से परेशान हैं। बीमारियों का भय है। दुर्गन्ध से बुरा हाल है। दूषित पानी हो रहा घरों में सप्लाई

मोहल्ले में रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि उनको वार्ड में रहते हुए लंबा समय हो गया है। इन दिनों उनके घरों के बाहर बनी नालियों में जहां गंदा पानी जमा होने के साथ-साथ कीड़े पैदा हो चुके हैं, वहीं कई बार नालियों का बहने वाला पानी सीवरेज के माध्यम से उनके शौचालय में भी घुस जाता है ,वहीं इन दिनों घरों में आने वाला पीने का पानी भी गंदा व बदबूदार आ जाता है। नालियों का पानी सड़क पर बहने से सड़क भी धंस रही है।

बच्चे हो रहे हैं बीमार

इलाके में रहने वाली सुखविदर कौर ने बताया कि घरों के बाहर नालियों में गंदा पानी भरने से जहां बदबू का माहौल पैदा कर रहा है, वही मच्छर मक्खियों की पैदावार होने के साथ-साथ उनके घरों में बदबू का आलम जाने के साथ बच्चे भी बीमार हो रहे हैं ,उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार संबंधित पार्षद को भी चेताया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इलाके में बन चुका है गंदे पानी का तालाब

वार्ड नंबर 28 में रहने वाले बलदेव सिंह, गुरुदेव सिंह व रंजीत सिंह ने बताया कि उनके इलाके के सीवरेज के पानी की निकासी सही ढंग से न होने के साथ जहां पूरे इलाके की सड़कों गलियों पर नालियों का गंदा पानी जमा हो चुका है ,वहीं इलाके के एक खाली प्लाट में पिछले तीन चार वर्ष से गंदा पानी जमा हो रहा है ,ऐसे में आसपास के खेती योग्य जमीन भी गंदे पानी के कारण प्रभावित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी से इलाके में मच्छर मक्खियों की भरमार होने के साथ-साथ बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया है।

किसी ने नहीं सुनी समस्या : पार्षद

वार्ड नंबर 28 के पार्षद जगजीत सिंह जीता ने बताया कि उन्होंने वार्ड की समस्या के बारे में विधायक, निगम कमिश्नर समेत निगम मेयर को भी अवगत करवाया है ,लेकिन उनकी समस्या का किसी भी अधिकारी या अन्य ने गंभीरता से लेकर समाधान करने का प्रयास नहीं किया। पार्षद का कहना है कि उनके इलाके में दूसरे वार्ड की भांति विकास कार्य लगभग पिछड़ चुका हैं ,उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के गंदे पानी की निकासी के लिए नगर निगम इलाके के सीवरेज को कोटकपूरा बाईपास के पास से गुजरने वाले मुख्य पाइप लाइन से जोड़कर समस्या का समाधान करने में अहम योगदान दें ,ताकि इलाके की समस्या का समाधान हो सके। पहल के आधार पर समाधान करवाएंगे : मेयर

निगम मेयर नीतिका भल्ला ने बताया कि वार्ड नंबर 28 की समस्या उनके ध्यान में है। जिसका आगामी दिनों पहल के आधार पर समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी