निशुल्क जांच कैंप में 120 लोगों की शुगर जांच

संवाद सहयोगी, मोगा शुगर चेतना सोसायटी की ओर से रेलवे स्टेशन पर निशुल्क शुगर जांच कैंप

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 02:59 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 02:59 AM (IST)
निशुल्क जांच कैंप में 120 लोगों की शुगर जांच
निशुल्क जांच कैंप में 120 लोगों की शुगर जांच

संवाद सहयोगी, मोगा

शुगर चेतना सोसायटी की ओर से रेलवे स्टेशन पर निशुल्क शुगर जांच कैंप लगाया गया। कैंप में गुरु नानक लैब के डॉ. अरुण गुप्ता ने 120 लोगों की शुगर जांच करके उन्हें शुगर एवं काला पीलिया से होने वाली बीमारियों के प्रति अवगत करवाया। डॉ. अरुण गुप्ता ने कहा कि शुगर जैसी बीमारी हमारे शरीर में भयंकर बीमारियों का कारण बनती है। इससे बचने के लिए हमें मीठी चीजों का परहेज व समय समय पर शुगर की जांच करवानी चाहिए। सोसायटी के संस्थापक र¨जदर छाबड़ा ने कहा कि लोगों को शुगर से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जागरुकता रैली व सेमिनार करवाए जाते है। कैंप में आज विशेष रूप से सभी लोगों के काला पीलिया संबंधी टेस्ट भी किए गए हैं। काला पीलिया के टेस्ट हरमन ¨सह एवं गतेश गौड़ द्वारा किए गए । लोगों को शुगर के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क जागरुकता पुस्तक एवं कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थापक रा¨जदर छाबड़ा, सरप्रस्त पार्षद प्रेम चक्की वाला, अध्यक्ष प्रदीप मंगला, सीनियर उपाध्यक्ष प्रवीन गर्ग बॉबी, सचिव स्वर्णजीत अरोड़ा, कैशियर गौरव जैन, बलबीर ग्रोवर, रमेश नारंग, अनिल धवन, राजेश गाबा, राम शरण, चक्षु गुरेजा, शुभम गर्ग, ¨प्रस गर्ग, संतोष गौड़, दर्शन ¨सह, कपिल मंगला, कर्ण छाबड़ा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी