मेन बाजार में की सड़क पर हुआ पैचवर्क

शहरवासियों के लंबे संघर्ष के बाद आखिर मेन बाजार का पैचवर्क का काम पूरा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 07:48 PM (IST)
मेन बाजार में की सड़क पर हुआ पैचवर्क
मेन बाजार में की सड़क पर हुआ पैचवर्क

संवाद सहयोगी, मागा : शहरवासियों के लंबे संघर्ष के बाद आखिर मेन बाजार का पैचवर्क का काम पूरा हो गया। विकास को तरसते मेन बाजार के दुकानदारों की ओर से संघर्ष में अहम भूमिका निभाने वाले एंटी करप्शन अवेयरनेस आगेंनाइजेशन पंजाब के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सचदेवा का मुंह मीठा करवाया गया तथा लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

गुरप्रीत सिंह सचदेवा ने कहा कि शहरवासियों द्वारा हस्ताक्षर मुहिम, बूट पॉलिश मुहिम, धरना तथा अर्थी फूंक प्रदर्शन आदि लगातार संघर्ष के बाद जब किसी अधिकारी तथा राजनीतिक लीडर ने लोगों की सुध न ली, तो आखिर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक महेश इंद्र सिंह ने धरने पर पहुंचकर अहम भूमिका निभाई तथा किए वादे मुताबिक पैचवर्क करवाया, जिससे लोगों को गढ्डों से काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर हरविंद्र सिंह बिट्टू पार्षद, संजीव आनंद शर्मा , राकेश सितारा, चंद्र भाटिया, राजीव चोपड़ा, अशोक कुमार, प्रेम गर्ग, बलविंद्र भल्ली, रुपिंदरजीत सिंह, राकेश कुमार, धीरज मनोचा, गुरप्रीत सिंह, अमनदीप गोयल आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी