टीएलएफ में लगाई टीचिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप

मोगा द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में टीचिग ट्रेनिग वर्कशॉप के दूसरे दिन हैदराबाद से पहुंचे नेक्स्ट एजुकेशन के इफेक्टिव टीचिग विशेषज्ञ गौरव गुलाटी ने टीचर्स को डिजिटल बोर्ड का प्रयोग करने के तरीके बताए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:08 PM (IST)
टीएलएफ में लगाई टीचिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप
टीएलएफ में लगाई टीचिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप

संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में टीचिग ट्रेनिग वर्कशॉप के दूसरे दिन हैदराबाद से पहुंचे नेक्स्ट एजुकेशन के इफेक्टिव टीचिग विशेषज्ञ गौरव गुलाटी ने टीचर्स को डिजिटल बोर्ड का प्रयोग करने के तरीके बताए।

इस दौरान विशेषज्ञ गौरव गुलाटी ने बताया कि नए मैथड से अध्यापकों को टीचिग प्रोग्राम के लिए डायरी अलग से मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। डिजिटल बोर्ड पर ही आप टीचिग प्रोग्राम डायरी बना सकते हैं। उन्होंने इसे बनाकर भी दिखाया, अध्यापकों ने भी अपनी शंकाओं का समाधान किया। कुल मिलाकर दूसरे दिन डिजिटल बोर्ड से टीचिग मैथड सीखने में टीचर्स में भारी उत्साह दिखा, क्योंकि उनके लिए ये नई जानकारी थी। प्रिसिपल स्मृति भल्ला व एकेडमिक डीन अमिता मित्तल ने कहा कि पूरी वर्कशॉप अध्यापक उत्सव के रूप में ले रही है, जिसमें अध्यापकों को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी