किसान-मजदूर विरोधी अध्यादेशों का किया विरोध

मोगा पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब की प्रदेश कमेटी की ऑनलाइन बैठक प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 11:23 PM (IST)
किसान-मजदूर विरोधी अध्यादेशों का किया विरोध
किसान-मजदूर विरोधी अध्यादेशों का किया विरोध

संवाद सहयोगी, मोगा

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब की प्रदेश कमेटी की ऑनलाइन बैठक प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ठाकुर सिंह ने कहा कि केंद्र की अकाली-भाजपा सरकार कोरोना महामारी के हालात का गलत फायदा उठा कर किसान, मजदूर, मुलाजिम विरोधी अध्यादेश पास करके संवैधानिक हकों का उल्लंघन कर रही है। जिसकी जत्थेबंदी निदा करती है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेंशनर्स का रहता डीए का बकाया जारी किया जाए, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन 2006 से जारी की जाए तथा मजदूर, किसान विरोधी जारी अध्यादेश तुरंत वापस लिए जाएं।

इस बैठक में महासचिव लाल सिंह ढिल्लों, पैट्रन केवल सिंह, गुरदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरचंद सिंह, भजन सिंह गिल, हरनेक सिंह नेक, रंजीत कंवल, इन्द्रजीत सिंह, महावीर प्रसाद, दर्शन सिंह, सत्य प्रकाश, तेजराम शर्मा, महावीर प्रसाद, एनएस रौली, जसवंत सिंह कलसी, संत सिंह, सुरेन्द्रराम कुस्सा समेत प्रदेश कमेटी सदस्य सुरेन्द्र राम कुस्सा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी