ईद पर बच्चों ने दिया प्यार का पैगाम

मोगा डॉ.सैफुद्दीन किचलू पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे समर कैंप में ईद के मौके पर बच्चे प्यार का पैगाम बांटते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 05:49 PM (IST)
ईद पर बच्चों ने दिया प्यार का पैगाम
ईद पर बच्चों ने दिया प्यार का पैगाम

जागरण संवाददाता, मोगा : डॉ.सैफुद्दीन किचलू पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे समर कैंप में ईद के मौके पर बच्चे प्यार का पैगाम बांटते नजर आए।

समर कैंप में शामिल सभी बच्चों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं।

चेयरमैन सुनील गर्ग ने कहा कि रोजे साल में एक महीने की उपासना व सब्र का प्रतीक होते हैं तो ईद साल के बाकी 11 महीनों में रोजे के दौरान दिखाए गए। ईद का असल मकसद इंसान में दूसरों को खुशी देने के लिए अंदरूनी ताकत को बढ़ावा देना तो है ही पूरे समाज की बेहतरी के लिए काम करने की भी प्रेरणा देता है। ईद पर जब हम गले मिलकर भाईचारे व सद्भाव का संदेश देते हैं, ईद उसी भाईचारे व सौहार्द को साल भर बनाए रखने का प्रेरणा देती है। इस मौके पर पूरा स्टाफ डायरेक्टर सुनीता गर्ग, डीन मलकीत सिंह, प्रिसिपल हेमप्रभा सूद भी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी