शुगर से बचाव के बताए उपाय

मोगा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को लायंस क्लब मोगा विशाल के सहयोग से डॉ. अमृतपाल ¨सह सोढ़ी व कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ मैंबर व उनके माता-पिता को शुगर की बीमारी के खिलाफ जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST)
शुगर से बचाव के बताए उपाय
शुगर से बचाव के बताए उपाय

संवाद सहयोगी, मोगा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को लायंस क्लब मोगा विशाल के सहयोग से डॉ. अमृतपाल ¨सह सोढ़ी व कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ मैंबर व उनके माता-पिता को शुगर की बीमारी के खिलाफ जागरूक किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा क्विज, डिबेट व माइम द्वारा शुगर की बीमारी बारे जानकारी दी। इस अवसर पर क्विज में भाग लेकर अहम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लायंस क्लब मोगा विशाल के अध्यक्ष दर्शन लाल गर्ग द्वारा पांच हजार का ईनाम दिया गया। इस अवसर पर डॉ. अर¨वदर ¨सह गिल ने शुगर से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन द¨वदरपाल ¨सह, सीए र¨वदर गोयल, विनोद बांसल, दीपक ¨जदल, ब्लू¨मग बड्स स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, डॉ. राजेश अत्री, स्कूल के अध्यक्ष कुलदीप ¨सह सहगल, सत¨वदर कौर, परमजीत कौर व डॉ. मनदीप कौर सोढ़ी व उनकी सारी टीम के प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी