मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में शुक्रवार को पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यून

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 07:05 PM (IST)
मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में शुक्रवार को पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन की कलम छोड़ हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही।

इस दौरान रोष रैली को संबोधित करते जिलाध्यक्ष कुलदीप ¨सह, मेवा ¨सह महासचिव, हरजीत जीरा प्रैस सचिव, बलवीर ¨सह कृषि विभाग, जुगराज ¨सह अध्यक्ष रोडवेज, सुख¨वदर ¨सह, गुरबचन ¨सह हेल्थ विभाग आदि कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार द्वारा घोषित किए गए 6 प्रतिशत डीए की किश्त को भी लागू नहीं किया गया। 1 जनवरी 2017 से महंगाई भत्ते की चार किश्तें बकाया पड़ी है तथा इन किश्तों से पहले की डीए का 23 महीनों का बकाया भी खड़ा है, छठा पेतन कमीशन अभी तक लागू नहीं किया गया। 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों पर पुरानी पेंशन स्कीम अभी तक लागू नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नए भर्ती किए जा रहे कर्मचारियों को तीन वर्ष के लिए वेतन देने की शर्त को खत्म किया जाए तथा 200 रुपए लगाया टैक्स बंद यिा जाए। इस मौके में पटियाला में धरना दे रहे अध्यापकों पर किए लाठीचार्ज की ¨नदा की। इस उपरांत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर खुशकीरत ¨सह घुमन, जसवीर ¨सह, हरप्रीत ¨सह, सुखराम, गुरप्रीत ¨सह, गौरव अरोड़ा, रशपाल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी