24 को बठिंडा में रैली करेंगे खेत मजदूर

मोगा : भारतीय खेत मजदूर यूनियन की गोल्डन जुबली मनाने के संबंध में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:18 PM (IST)
24 को बठिंडा में रैली करेंगे खेत मजदूर
24 को बठिंडा में रैली करेंगे खेत मजदूर

संवाद सहयोगी, मोगा : भारतीय खेत मजदूर यूनियन की गोल्डन जुबली मनाने के संबंध में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संबोधित करते डॉ. जो¨गदर दयाल मैंबर राष्ट्रीय कौंसिल सीपीआइ तथा कामरेड गुलजार ¨सह महासचिव पंजाब खेत मजदूर सभा ने कहा कि यह पंजाब खेत मजदूर सभा का जत्था कामरेड रूलदू खान के गांव खोटे से इंकलाबी सलामी देकर चल रहा है। क्योंकि कामरेड खान के नेतृत्व में 1968 में मोगा में भारतीय खेत मजदूर यूनियन का नींव रखी गई थीं। पंजाब खेत मजदूर सभा में खोटे में उनकी याद में झंडा बुलंद करके प्रण दोहराया कि वह गांवों के लोगों की बेहतरी ¨जदगी बनाने के लिए संघर्षो में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होनें कहा कि बठिंडा में 24 नवंबर को एक विशाल खेत मजदूर रैली की जाएगी। इसमें अगले संघर्ष की घोषणा की जाएगी। इस मौके कामरेड देवी कुमारी, कामरेड सूरत ¨सह धर्मकोट, कामरेड बलकरण मोगा हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी