150 लोगों ने करवाई शुगर व बीपी की जांच

मोगा : भारतीय जागृति मंच द्वारा बस स्टैंड मोगा के बाहर शुगर व बीपी जांच कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 05:45 PM (IST)
150 लोगों ने करवाई शुगर व बीपी की जांच
150 लोगों ने करवाई शुगर व बीपी की जांच

संवाद सहयोगी, मोगा : भारतीय जागृति मंच द्वारा बस स्टैंड मोगा के बाहर शुगर व बीपी जांच कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्यातिथि डॉ. पीसी मित्तल रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग ने रिबन काटकर किया।

इस दौरान डॉ. पीसी मित्तल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना आज के समय की मुख्य जरूरत है तथा मंच द्वारा निशुल्क शुगर व ब्लड प्रेशर जांच कैंप लगाकर लोगों को बीमारियों से बचाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस कैम्प दौरान 150 के करीब मरीजों का चेकअप किया गया। मंच के मुख्य संस्थापक डॉ. दीपक कोछड़ ने कहा कि अगर शुगर व ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का समय रहते पता चल जाये तो इसे उत्तम जीवनशैली, योग, प्राणायाम व सही ढंग से उपचार से ठीक किया जा सकता है। प्रोजेक्ट इंचार्ज रा¨जदर छाबड़ा ने बताया कि मंच द्वारा लोगों को शूगर व बीपी जैसी बीमारियों से बचाने हेतु चेकअप तथा जागरूकता अभियान इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक कोछड़, रा¨जदर छाबड़ा, वेद व्यास कांसल, विनोद मित्तल, केशव बांसल, संजीव काका, मास्टर प्रेम कुमार, मंगत राम गोयल, सुरेश कुमार, मनदीप कपूर, सु¨रदर गोयल, कारण छाबड़ा, अनिल गर्ग, परवीन गर्ग बॉबी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी