मिनी मैराथन में राहुल रहा प्रथम

मोगा : लाला लाजपत राय मेमोरियल पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं लाला लाजपत राय मेमोरियल आइटीआइ अजीतवाल में जगदीश ¨सह सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग मोगा के दिशा-निर्देशों अनुसार रेड रीबन क्लब की ओर से एचआइवी पर मिनी मैराथन करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:14 PM (IST)
मिनी मैराथन में राहुल रहा प्रथम
मिनी मैराथन में राहुल रहा प्रथम

संवाद सहयोगी, मोगा : लाला लाजपत राय मेमोरियल पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं लाला लाजपत राय मेमोरियल आइटीआइ अजीतवाल में जगदीश ¨सह सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग मोगा के दिशा-निर्देशों अनुसार रेड रीबन क्लब की ओर से एचआइवी पर मिनी मैराथन करवाई गई।

संस्था के डायरेक्टर डॉ. चमन लाल सचदेवा ने मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने वालंटियर्स को संबोधित करते कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिससे हम अपने आपको समझदारी से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीके वाली सूई को दोबारा प्रयोग या जंगाल वाली सुई को न इस्तेमाल किया जाए। गर्भवती महिला से गर्भ में पल रहे बच्चे को तथा सुरक्षित यौैन संबंधों से यह बीमारी फैलती है। प्रोजेक्ट इंचार्ज हरमेल ¨सह ने विद्यार्थियों को निरोगी रहने के लिए हमेशा कसरत करने के लिए प्रेरित किया। इस मैराथन में राहुल कुमार ने पहला, गोमा कुमारी व प्रतिज्ञा ने दूसरा तथा नितेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी