होली हार्ट स्कूल के छात्रों ने खेलों में चमकाया नाम

मोगा : डीएम कॉलेज मैदान में यूथ रूरल गेम्ज एवं स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन पंजाब इकाई मोगा द्वारा 20 से 22 जनवरी तक करवाए पांचवें तीन दिवसीय टूर्नामेंट में होली हार्ट स्कूल अजीतवाल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जीत हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 05:42 PM (IST)
होली हार्ट स्कूल के छात्रों ने खेलों में चमकाया नाम
होली हार्ट स्कूल के छात्रों ने खेलों में चमकाया नाम

संवाद सहयोगी, मोगा : डीएम कॉलेज मैदान में यूथ रूरल गेम्ज एवं स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन पंजाब इकाई मोगा द्वारा 20 से 22 जनवरी तक करवाए पांचवें तीन दिवसीय टूर्नामेंट में होली हार्ट स्कूल अजीतवाल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जीत हासिल की है।

मंगलवार को टूर्नामेंट में ईनाम जीतने वाली टीम का स्कूल पहुंचने पर स्वागत करते स्कूल चेयरमैन सुभाष पलता व प्रिंसिपल भावना अरोड़ा ने बताया कि मोगा में हुए इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में स्कूल के अंडर-14 टीम में 12 खिलाड़ियों तथा अंडर-17 टीम में 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर खेल प्रदर्शन किया तथा फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 के खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेल में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते दूसरा स्थान व ट्राफी हासिल की। वहीं स्कूल चेयरमैन सुभाष पलता ने उक्त खिलाड़ियों का विशेष सम्मान करते दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा लेने की अपील की। अंत में स्कूल मैनेजमेंट अधिकारी मैडम शिवानी अरोड़ा, द¨वदरपाल पलता, किरणदीप पलता, अमित पलता, श्रेया पलता सभी डायरेक्टर ने उक्त खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी