नुक्कड़ नाटक से नशे पर किया कटाक्ष

मोगा : क्रांति कला मंच मोगा की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव संगतपुरा, बुध ¨सह वाला, थराज के सरकारी स्कलों में स¨तदर सरताज के गीत पर आधारित बलजीत ¨सह मोगा का लिखा नाटक पानी पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:07 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से नशे पर किया कटाक्ष
नुक्कड़ नाटक से नशे पर किया कटाक्ष

संवाद सहयोगी, मोगा : क्रांति कला मंच मोगा की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव संगतपुरा, बुध ¨सह वाला, थराज के सरकारी स्कलों में स¨तदर सरताज के गीत पर आधारित बलजीत ¨सह मोगा का लिखा नाटक पानी पेश किया गया।

बलजीत मोगा ने बताया कि यह नाटक नौजवान पीढ़ी पर बनाया गया, जो गांव से शहर पढ़ने के लिए जाता है, लेकिन वहां जाकर बुरी संगत का शिकार होकर सामाजिक संकट व अमन कानून को भंग करने लग जाता है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर एक बढि़या जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य नाटकों द्वारा समाज को संदेश देना है। इस अवसर पर रवनजीत कौर, गुरइन्द्र ¨सह के अलावा विभिन्न स्कूलों का स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी