आइएसएफ कालेज ने 101 घंटे की आनलाइन टीचिग मैराथन में रचा इतिहास

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी ने 101 घंटे की आनलाइन टीचिंग मैराथन करवा कर इतिहास रचा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 10:47 PM (IST)
आइएसएफ कालेज ने 101 घंटे की आनलाइन  टीचिग मैराथन में रचा इतिहास
आइएसएफ कालेज ने 101 घंटे की आनलाइन टीचिग मैराथन में रचा इतिहास

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी ने 101 घंटे की आनलाइन टीचिंग मैराथन करवा कर इतिहास रचा है। इस मैराथन के जरिए फार्मेसी के विद्यार्थियों ने आनलाइन लेक्चर अटेंड किए।

इस मैराथन में डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, टीचिग मैराथन के कोआर्डिनेटर एवं वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग, डा. पूजा चावला, डा. भूपेंद्र कुमार, शैली पठानिया, डा.संत कुमार वर्मा, गुरप्रीत सिंह, अंकिता डडवाल, डा. विवेक कुमार, डा. शमशेर सिंह, डा. सिद्धार्थ, अवलीन कौर, सिमरनप्रीत कौर, डा.डेजी अरोड़ा तथा आई टी विग के गुरविदर सिंह, रोहित भाटिया, डा. अमित शर्मा, गुरविदर सिंह, इंजी. परनीत कुमार, प्रो. सौरभ कोसे और रेखा अरोड़ा ने भाग लिया।

टीचिग मैराथन के कोआर्डिनेटर डा. आर के नारंग ने बताया कि इसमें पूरे देश के 10 हजार से अधिक विद्यार्थी, टीचर एवं अन्य लोगों ने आनलाइन लाभ लिया। यह टीचिग मैराथन बी फार्मा के प्रथम सेमेस्टर के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया गया था। शिक्षण क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों ने इस टीचिग मैराथन की सफलता पर बधाई दी।

इस दौरान फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्यूटिकल एनालिसिस, इनोरनिक केमिस्ट्री एवं एचएटी को विस्तृत रूप से पढ़ाया गया। यह पूरे देश में होने वाली ऐसी प्रथम टीचिग मैराथन है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व सचिव इंजी. जनेश गर्ग ने सभी शिक्षकों एवं आइटी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास करना है। 'नगर निगम चुनाव में युवाओं की रही अहम भूमिका' नगर निगम चुनाव में विषम एवं विकट परिस्थितियों के बावजूद जैसे युवाओं ने उत्साह के साथ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नीतियों का समर्थन किया है उसी की बदौलत 15 शिअद प्रत्याशी विजयी बनकर उभरे हैं। पूर्व मंत्री तोता सिंह व शिअद मोगा के हलका इंचार्ज बरजिदर सिंह मक्खन बराड़ की अगुआई में युवाओं की चुनाव में अहम भूमिका रही है।

यह शब्द एसओआइ के हलका प्रधान इंद्रजीत सिंह सिघांवाला व सर्कल प्रधान अंकुर गोयल ने कहे। उन्होंने कहा कि अकाली दल जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है। जन समुदाय और कार्यकर्ताओं के हितों को सर्वोपरि मानती है। अंकुर गोयल ने बताया कि शिअद के हलका इंचार्ज बरजिदर सिंह मक्खन बराड़ ने कार्यकर्ताओं और युवाओं को संगठित कर निडरता से चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इंद्रजीत सिंह सिघांवाला ने कहा कि शिअद में हर एक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को शिअद से जुड़ने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी