धर्मकोट में लुटेरों का आतंक, हिस्ट्रीशीटरों से होगी पूछताछ

। विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। जिले में पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती है नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 11:18 PM (IST)
धर्मकोट में लुटेरों का आतंक, 
हिस्ट्रीशीटरों से होगी पूछताछ
धर्मकोट में लुटेरों का आतंक, हिस्ट्रीशीटरों से होगी पूछताछ

संवाद सहयोगी, मोगा

विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। जिले में पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती है, नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है, इसके बावजूद कस्बा धर्मकोट में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। धर्मकोट के गांव इंद्रगढ़ में एक फाइनांसर से लूटपाट के बाद उन्हीं लुटेरों ने धर्मकोट के पंडोरी गेट में स्थित सीमेंट स्टोर पर लूट का विफल प्रयास किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपितों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

वहीं धर्मकोट पुलिस अब आला अधिकारियों के दबाव में इलाके के हिस्ट्रीशीटरों को लूट के मामले में जांच का हिस्सा बनाने जा रही है। थाना धर्मकोट के एएसआइ मंजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों लूट के मामलों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे पता चलता है कि आरोपित सीमेंट स्टोर में लूट की कोशिश के बाद जालंधर हाईवे की ओर फरार हुए हैं, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके अलावा इलाके के पुराने व ए कैटागिरी के अपराधियों को लूट के मामलों में जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है। प्रमुख अपराधियों को आगामी दिनों में थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी और पता किया जाएगा कि लूटपाट की वारदात के दिन व उस समय वह कहां पर मौजूद थे। लेकिन पुलिस की जांच से हट कर देखा जाए तो आपको बता दें कि लुटेरों द्वारा शाम ढलने से पहले ही शहर के बीचो बीच घनी आबादी वाले इलाके में स्थित सीमेंट स्टोर पर लूट का प्रयास किया गया। स्टोर मालिक के साथ काफी समय तक हाथापाई की गई, लेकिन इस दौरान शहर में पुलिस की मौजूदगी या फिर शहर के प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस की नाकाबंदी पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी