श्री शिव साई मंदिर में किया गणपति पूजन

मोगा मथुरा नगरी स्थित श्री शिव साई मंदिर में गणपति की मूर्ति की स्थापना परह पंडित नंद किशोर पांडे की अगुआई में सभी ने पूजा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 10:59 PM (IST)
श्री शिव साई मंदिर में किया गणपति पूजन
श्री शिव साई मंदिर में किया गणपति पूजन

संवाद सहयोगी मोगा

मथुरा नगरी स्थित श्री शिव साई मंदिर में गणपति की मूर्ति की स्थापना परह पंडित नंद किशोर पांडे की अगुआई में सभी ने पूजा की। इस दौरान पं. नंद किशोर ने कहा कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक गणपति की पूजा करने से घर में सभी प्रकार की ऋद्धियों -सिद्धियों की प्राप्ति होती है। उन्होंने गणेश जी के प्रमुख अवतारों वक्रतुंड, एकदंत, महोदर, गजानन, विघ्नहर्ता एवं धूम्रवर्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए उनकी पूजा करने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि गणपति की पूजा करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है।

इस अवसर पर राकेश कुमार बताया कि मंदिर में रोजाना सुबह व सायं पूजन होगा। सभी भक्त मंदिर में मास्क पहनकर आएं। एक सितंबर को मूर्ति का विसर्जन होगा।

इस अवसर पर अवधेश शुक्ला, राकेश कुमार, राज कुमार, अतुल शर्मा, संदीप गुप्ता, गोयल, राम सागर, शक्ति बंसल, उमेश सिगला व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी