किसानों को कम पानी से सिंचाई के लिए किया प्रेरित

कस्बा कोटइसेखां में पंजाब सरकार द्वारा वलर्ड बैंक के सहयोग से चलाई जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत खेतीबाड़ी विभाग किसान भलाई विभाग तथा पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किसान सिखलाई कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:26 AM (IST)
किसानों को कम पानी से सिंचाई के लिए किया प्रेरित
किसानों को कम पानी से सिंचाई के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, कोटइसेखां : कस्बा कोटइसेखां में पंजाब सरकार द्वारा वलर्ड बैंक के सहयोग से चलाई जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत खेतीबाड़ी विभाग, किसान भलाई विभाग तथा पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किसान सिखलाई कैंप लगाया।

इस मौके पर डॉ. गुरबाज सिंह खेतीबाड़ी विकास अफसर ने बताया कि पानी को बचाना आज के समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने किसानों को तुपका सिचाई, फव्वारा सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई से पानी की बचत की जा सकती है। इस मौके एसई जसवीर सिंह भुल्लर, एसडीओ झिरमल दास, डॉ. हरिद्रपाल सिंह एडीओ, कश्मीर सिंह एएसआइ, गगनदीप सिंह एटीएम, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार धीर, सुमित बिट्टू मल्होत्रा, हाकम सिंह, अमीर सिंह गैहलीवाल, इकबाल सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी