परिवार बोला, एएसआइ को नामजद किए जाने तक नहीं करेंगे शव का अंतिम संस्कार

। आत्महत्या करने बैंक मैनेजर के परिवार ने एलान किया है कि जब तक इस केस में पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी को नामजद नहीं किया जाता शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:23 PM (IST)
परिवार बोला, एएसआइ को नामजद किए जाने तक 
नहीं करेंगे शव का अंतिम संस्कार
परिवार बोला, एएसआइ को नामजद किए जाने तक नहीं करेंगे शव का अंतिम संस्कार

संवाद सहयोगी,मोगा

उत्पीड़न से परेशान होकर नहर में छलांग लगाकर अपनी जान देने वाले बैंक मैनेजर के परिवार के लोगों व रिश्तेदारों ने रविवार की मीडिया के सामने आकर एलान किया है कि जब तक आत्महत्या के इस केस में पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी को नामजद नहीं किया जाता, जब तक वे बैंक मैनेजर के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। शव जीरा के सिविल अस्पताल में रखा गया है। पीड़ित परिवार के साथ मोगा जिले की कई समाजसेवी व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उनका समर्थन करते हुए आगे आए हैं।

यह है मामला

एयू बैंक जीरा के मैनेजर लखबीर सिंह ने सुसाइड नोट लिखने के बाद 19 अक्टूबर को बंगाली पुल हरिके नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में मृतक ने पनसप के डिप्टी मैनेजर रंजीत सिंह सहोता व पुलिस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन पुलिस ने सिर्फ रंजीत सिंह सहोता को केस में शामिल किया, एएसआइ दिलजीत सिंह को नहीं, जिससे परिवार में अभी भी रोष व्याप्त है। समाजसेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह सन्यासी, रूरल एनजीओ मोगा के चेयरमैन महेन्द्रपाल लूंबा ने मीडिया के सामने कहा कि इस मामले में समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं, व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को एसएसपी मोगा व एसएसपी फिरोजपुर को मिलेंगे। दोनों अधिकारियों से मिलकर मंगलवार को इस मामले में एक्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मामले में सोमवार की सायं चार बजे गोधेवाला स्टेडियम में समाजसेवी और धार्मिक संगठनों की बैठक बुलाई गई है।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष वीपी सेठी, यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स के अमरजीत सिंह जस्सल, किसान यूनियन नेता सुखजिदर खोसा, पटवारी रशपाल सिंह, गुलजार सिंह घलकलां, भाई कन्हैया ब्लड डोनर सोसायटी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह लवली, सरबत भला मोगा के हरजिदर चुगावांस पंजाब पुलिस पेंशनर एसोसिएशन के सुखदेव सिंह बराड़, पैरा मेडिकल यूनियन के नेता कुलबीर सिंह ढिल्लों, मनदीप सिंह, पूर्व पार्षद कृष्ण सूद, समाज सेवी हरभजन सिंह बहोना, स्वर्णकार संघ के सुखचैन रामूवालिया, जिला इंटक अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर, विश्वकर्मा आटो यूनियन के मक्खन सिंह, जीप व कार बाजार एसोसिएशन के दलजीत सिंह जीरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी