इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन ने मांगी मान्यता

इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन पंजाब की ओर से चेयरमैन डॉ. जगतार सिंह सेखों कैशियर डॉ. छिन्द्र सिंह क्लेर प्रेस सचिव डॉ. दरबारा सिंह भुल्लर की अगुवाई में सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू को मिलकर मांगपत्र देकर मांग की गई कि राजस्थान की तर्ज पर पंजाब में भी इलैक्ट्रो होम्योपेथिक को मान्यता दी जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 05:56 PM (IST)
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन ने मांगी मान्यता
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन ने मांगी मान्यता

संवाद सहयोगी, मोगा : इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन पंजाब की ओर से चेयरमैन डॉ. जगतार सिंह सेखों, कैशियर डॉ. छिन्द्र सिंह क्लेर, प्रेस सचिव डॉ. दरबारा सिंह भुल्लर की अगुवाई में सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू को मिलकर मांगपत्र देकर मांग की गई कि राजस्थान की तर्ज पर पंजाब में भी इलैक्ट्रो होम्योपेथिक को मान्यता दी जाए।

एसोसिएशन मैंबरों ने बताया कि इस पैथी द्वारा कैंसर, काला पीलिया, अधरंग, लकवा, गेहूं की एलर्जी, चमड़ी रोग, पित्ता पत्थरी, थायरड का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रो होम्योपैथिक की दवाईयां सिर्फ पौधों तथा अन्य विधियों से तैयार की जाती है तथा इससे किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता। डॉक्टरों ने कहा कि पंजाब में काफी बड़ी गिनती में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक है। यदि पंजाब सरकार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक को मान्यता दे देती है, लोगों को सस्ता तथा बढि़या इलाज मिलेगा। इस मौके डॉ. मनजीत सिंह सग्गू, डॉ. सुखदेव सिंह देओल, डॉ. केवल कृष्ण बुक्कल, डॉ. जगजीत सिंह गिल, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. हरदेव सिंह सैनी, डॉ. बलविन्द्र कौर व डॉ. जगजीत कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी