सेहत सुविधाओं को लेकर की चर्चा

नोडल अफसर ब्लाक ढुडीके डा. साक्षी बांसल व ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह कैंथ की अगुआई में सेहत ब्लाक ढुडीके की समूह हेल्थ सुपरवाइजर की बैठक हुई। इसमें जुलाई में मनाए जा रहे फैमिली प्लानिग व तीव्र दस्त रोको सप्ताह को बढि़या ढंग से करवाने संबंधी चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 06:16 PM (IST)
सेहत सुविधाओं को लेकर की चर्चा
सेहत सुविधाओं को लेकर की चर्चा

संवाद सहयोगी, मोगा : नोडल अफसर ब्लाक ढुडीके डा. साक्षी बांसल व ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह कैंथ की अगुआई में सेहत ब्लाक ढुडीके की समूह हेल्थ सुपरवाइजर की बैठक हुई। इसमें जुलाई में मनाए जा रहे फैमिली प्लानिग व तीव्र दस्त रोको सप्ताह को बढि़या ढंग से करवाने संबंधी चर्चा की गई। डा. साक्षी बांसल ने कहा कि आम लोगों को बढि़या व मुफ्त सुविधाएं देने के लिए सेहत ब्लाक ढुडीके के समूह हेल्थ वेलनेस सेंटरों का ब्लाक एजुकेटर व अन्य सुपरवाइजरों द्वारा किया जाएगा, ताकि आम लोगों व सेहत स्टाफ को आ रही मुश्किलों को दूर किया जा सकें। इस मौके पर एसएमओ डा.सुरिदर सिंह ने कहा कि चार जुलाई से तीव्र दस्त रोको सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि गर्मियों का मौसम व साफ सफाई की कमी के चलते बड़े व्यक्तियों व आम तौर पर छोटे बच्चों को उलटियां व दस्त लग जाते हैं। अगर इन दस्तों का समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है। डा. साक्षी बांसल व ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह कैंथ ने कहा कि सेहत विभाग की हिदायतों अनुसार 11 जुलाई से 24 जुलाई तक फैमिली प्लानिग सप्ताह मनाया जाएगा। इसके लिए 10 जुलाई तक सेहत स्टाफ को योग्य जोड़ों को छोटा परिवार सुखी परिवार के फायदे बताते नसबंदी व नलबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। जबकि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला अस्पताल मोगा में नलबंदी व नलबंदी के मुफ्त आपरेशन किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी