कूड़े का डंप उठवाने को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र

पिछले कई वर्षो से शेरावाली बिल्डिग के नीचे सड़क किनारे लगने वाले कूडे़ के डंप को अन्य जगह पर शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर दुकानदारों द्वारा विधायक डॉक्टर हरजोत कमल को ज्ञापन सौैंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:13 PM (IST)
कूड़े का डंप उठवाने को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र
कूड़े का डंप उठवाने को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, मोगा : पिछले कई वर्षो से शेरावाली बिल्डिग के नीचे सड़क किनारे लगने वाले कूडे़ के डंप को अन्य जगह पर शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर दुकानदारों द्वारा विधायक डॉक्टर हरजोत कमल को ज्ञापन सौैंपा गया। दुकानदार अजय साहनी, जसविदर सिंह, अवतार गिल, राकेश चोपड़ा ने कहा कि सड़क किनारे लगने वाले कूड़े के डंप के कारण बाजार में आम लोगों को गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। साईं बाबा लंगर समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सोनू अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के चलते देश में लोग पहले ही भयानक बीमारी से डरे हुए हैं। कूड़े के ढेरों से बीमारी न फैले इसको लेकर नगर निगम पहल के आधार पर इस कूड़े के डंप को हटवाए। उन्होंने कहा कि कई बार निगम के सफाई कर्मी सुबह देरी से कूड़े के ढेर को हटाते है जिसके कारण दुकानदार अपनी दुकानें भी खोल नहीं पाते। सड़क किनारे लगने वाले कूड़े के ढेर में पशु दिनभर मुंह मारते हैं जो कई बार आम लोगों को घायल भी कर चुके हैं। इसलिए उनकी मांग है कि कूड़े के डंप को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट करवाया जाए व निगम द्वारा बनाए शौचालयों की साफ-सफाई करवाई जाए। जिससे दुकानदारों को राहत मिले। विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने कहा कि उनकी ओर से शहर के सभी वार्डो में पहल के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं वह जल्द ही निगम कमिश्नर से मिलकर कूड़े को कहीं अन्य जगह पर शिफ्ट करवाएंगे। ताकि दुकानदारों को कोई परेशानी न आए। इस अवसर पर समूह दुकानदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी