अचानक पड़ा दौरा... रेलवे ट्रैक पर महज कुछ कदम दूर थी मौत, जागरण के रिपोर्टर ने बचाई जान

रेल ट्रैक पर अचानक एक व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ गया। सामने से ट्रेन आ रही थी। इसी दौरान दैनिक जागरण रिपोर्टर ने व्यक्ति को वहां से हटाया और उसकी जान बचाई।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 04:11 PM (IST)
अचानक पड़ा दौरा... रेलवे ट्रैक पर महज कुछ कदम दूर थी मौत, जागरण के रिपोर्टर ने बचाई जान
अचानक पड़ा दौरा... रेलवे ट्रैक पर महज कुछ कदम दूर थी मौत, जागरण के रिपोर्टर ने बचाई जान

मोगा, जेएनएन। आए दिन हादसों के समय लोगों की जान बचाने के बजाय वीडियो क्लिप बनाने के मामले सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन दो दिन पूर्व सुबह मोगा के गांधी रोड रेलवे फाटक पर नजारा कुछ जुदा था। दैनिक जागरण के रिपोर्टर ने फोटो करने के बजाय एक युवक की तब जान बचाई, जब जीवन और मौत का फासला महज कुछ मिनट का बचा था।

सुबह करीब दस बजे फाटक से दस फीट दूर ट्रैक पार कर रहे एक राहगीर को मिर्गी का दौरा आ गया। इससे वह रेलवे ट्रैक पर बीचोंबीच जा गिरा। उसी समय दैनिक जागरण के रिपोर्टर अश्वनी शर्मा गांधी रोड स्थित कार्यालय आ रहे थे। फाटक बंद था और एक मालगाड़ी मोगा रेलवे स्टेशन से चलकर फिरोजपुर की ओर आगे बढ़ते हुए गांधी रोड फाटक के करीब पहुंचने वाली थी।

रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक को लोग तमाशबीन बन देख रहे थे। कोई फोटो खींच रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था। अश्वनी शर्मा ने जैसे ही युवक को देखा, तो उसने फोटो करने के बजाय उसकी जान बचाने को प्राथमिकता दी। ट्रैक पार करके युवक को उठाने का प्रयास किया। नहीं उठा, तो चिल्लाकर पास में काम कर रहे एक व्यक्ति को बुलाकर उसे ट्रैक के एक तरफ ले गए। इसी दौरान उसी ट्रैक से ट्रेन गुजरी। बाद में वहां फोटो कर रहे कुछ लोगों से रिपोर्टर ने फोटो ली।

आसपास के लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति को बचाया गया है, उसे अक्सर मिर्गी के दौरे आते हैं। कुछ देर बाद होश आने के बाद खुद पैदल चलकर वह गांधी रोड की तरफ ही चला गया। इस युवक ने अपना नाम सुरजीत सिंह (25 साल) बताया और वह पंजाब यूनियन के साथ मिलकर मजदूरी करता है। उसने बताया कि मिर्गी की बीमारी उसे बचपन से है।

समाजसेवी संस्थाओं ने किया शर्मा को सम्मानित 

दैनिक जागरण रिपोर्टर द्वारा व्यक्ति की जान बचाने के बाद समाजसेवी संगठनों के लोग आफिस पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। रिपोर्टर ने फोटो करने के बजाय उसे बचाया। इस खबर के बाद आज शहर की कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने ऑफिस में आकर उन्हें सम्मानित किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी