कंप्यूटर अध्यापक 15 को करेंगे शिक्षामंत्री की कोठी का घेराव

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के जिला प्रधान गगनदीप सिंह और सूबा समिति मैंबर अमरदीप सिंह ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जानबूझ कर सात हजार रेगूलर कंप्यूटर अध्यापकों और इंटरम रिलीफ और एसीपी जैसी सहूलियतें लागू नहीं की जा रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:15 AM (IST)
कंप्यूटर अध्यापक 15 को करेंगे शिक्षामंत्री की कोठी का घेराव
कंप्यूटर अध्यापक 15 को करेंगे शिक्षामंत्री की कोठी का घेराव

संवाद सहयोगी, मोगा : कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के जिला प्रधान गगनदीप सिंह और सूबा समिति मैंबर अमरदीप सिंह ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जानबूझ कर सात हजार रेगूलर कंप्यूटर अध्यापकों और इंटरम रिलीफ और एसीपी जैसी सहूलियतें लागू नहीं की जा रही।

यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की इस टाल मटोल की नीति से दुखी होकर एक बार फिर कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष के लिए मजबूर हो गए हैं तथा इसी संघर्ष के पहले पड़ाव के अंतर्गत कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की तरफ से 15 मार्च रविवार को संगरूर में सूबा स्तरीय रैली की जाएगी और शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जायेगा। जिसमें पंजाब भर के सभी कंप्यूटर अध्यापक अपने परिवारों समेत शामिल होंगे। यदि फिर भी सरकार ने कंप्यूटर अध्यापकों की मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर अधिक बड़ा रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर समिति सदस्य हरभगवान सिंह, राकेश सिंह, राजप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलविद्र सिंह, सरोज बाला, गुरप्यार सिंह, संदीप सिंह ढिल्लों, हरमननिद्र सिंह, परमिद्र सिंह, नवदीप सिंह, गुरमीत सिघ, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, जितेंद्र डेनियल, हरिद्र सिंह, संदीप सिंह, गुरजंट सिंह, गिनीश पठार, शरणजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, गुरबलजीत सिंह, कुलदीप सिंह (कोटइसे खान), लखविद्र सिंह, सुखदीप सिंह, हरजीवन सिंह, सुमित कुमार, जगदेव सिंह, पवनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, समीर सिगला, गगन अरोड़ा, विनय कुमार, सुभाष पलता, जसप्रीत सिंह, रोहत वर्मा, गुरविद्र सिंह, विरेंद्र कुमार, ईशु सिगला, टीना सूद, कविता सिगला, आरती यादव, दविद्र कौर, ऋतु बाला, शीतल ककड़, जगजीत कौर, बलजीत कौर, अमनदीप कौर, भुपिद्र कौर, संदीप रानी, सुखराज कौर, शीतल सोनी, सुनैना, आशीमा रानी, सुमनदीप कौर, सिमरजीत कौर, सरबजीत कौर, जितेंद्र कौर, प्रीति शर्मा बड़ी संख्या में कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी