कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले केमिस्ट अब नहीं खोल सकेंगे मेडिकल शाप

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:31 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले केमिस्ट अब नहीं खोल सकेंगे मेडिकल शाप
कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले केमिस्ट अब नहीं खोल सकेंगे मेडिकल शाप

रोहित शर्मा, मोगा : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके। इसी के तहत अब जिला चुनाव अधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश जारी किए हैं। जिन केमिस्टों ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं ली है, वे अब अपनी दुकानें नहीं खोल सकेंगे। वहीं अब तक कोविड की एक भी वैक्सीनेशन न लेने वाले केमिस्ट का ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। इसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी केमिस्टों को इंटरनेट मीडिया पर मैसेज भेजकर आगाह कर दिया है कि जल्द से जल्द सभी केमिस्ट अपने टीकाकरण का कोविड सर्टीफिकेट उनके पास जमां करवाएं। कोविड सर्टीफिकेट जमां न करवाने वाले केमिस्टों की रिपोर्ट बनाकर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई के लिए जिला चुनाव अधिकारी को भेजी जाएगी। डीएसपी खुद कर रहे केमिस्टों की चेकिग

भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी खुद शहर में केमिस्टों की दुकान पर जाकर उनके कोविड सर्टीफिकेट की जांच कर रहे हैं। जिस किसी केमिस्ट ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं ली, पुलिस द्वारा उसे चेतावनी देते हुए तुरंत वेक्सीनेशन लेने के लिए कहा जा रहा है और तब तक दुकान बंद रखने की हिदायत की जा रही है। जबकि इसके अलावा अब पुलिस ने सख्ती करते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी के दौरान वैक्सीनेशन न लेने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल का कहना है कि आगामी दिनों में पुलिस और भी सख्ती करने जा रही है और जो लोग कोविड वैक्सीनेशन नही ले रहे उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की कार्रवाई करेगी। बिना मास्क पहने ग्राहक को नहीं मिलेगी दवाई

जिला चुनाव अधिकारी द्वारा जारी गाइडलाइन में साफ किया गया है कि जिले भर में कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने ग्राहक को सामान नही बेचेगा। इसी प्रकार केमिस्टों को भी हिदायत कर दी गई है कि अगर कोई भी ग्राहक बिना मास्क पहने उनकी दुकान पर दवाई लेने के लिए आता है तो उसे दवाई नहीं दी जाएगी। ..200 केमिस्टों ने जमा करवाया सर्टीफिकेट

ड्रग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आदेश जारी होने के बाद से अभी तक शहर के करीब 200 केमिस्टों ने अपना कोविड वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट विभाग के पास भेज दिया है। बता दें कि रिटेल व होलसेल मिलाकर जिले भर में साढे़ आठ सौ के करीब केमिस्ट हैं। शहरी ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता और ग्रामीण क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर अमित बांसल का कहना है कि जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी के आदेश सभी केमिस्टों तक पहुंचा दिए गए हैं। जो कोई केमिस्ट इन आदेशों को हल्के में लेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होना तय है।

chat bot
आपका साथी