इलक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान कैंप

द्ध इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन पंजाब की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता काउंट सीजर मैटी की 125वीं बरसी पर रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:40 PM (IST)
इलक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन 
ने लगाया रक्तदान कैंप
इलक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन पंजाब की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता काउंट सीजर मैटी की 125वीं बरसी पर उनको याद करते हुए एनजीओ चेयरमैन महेन्द्रपाल लूंबा, सहायक सिविल सर्जन डा. जसवंत सिंह, डा. रितु जैन, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. सुम्मी गुप्ता व लैब इंचार्ज स्टीफन सिद्धू की अगुआई में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

सिविल सर्जन ने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की उम्र तक जिनका वजन 41 किलो से ऊपर है, हर तीन महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। वर्ष में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस मौके पर चेयरमैन डा. जगतार सिंह सेखों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रणाली से अवगत करवाया। अध्यक्ष छिदर सिंह क्लेर ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के लक्षण सामने आते ही मार्डन

चिकित्सा के साथ-साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाओं का सेवन किया जाए तो मरीज बहुत ही जल्द तंदुरुस्त हो सकता है। अगर पंजाब सरकार इस रिसर्च के रूप में एसोसिएशन का साथ ले तो महामारी का डटकर सामना किया जा सकता है। क्योंकि यह दवाइयां हर्बल हैं तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

इस मौके पर महासचिव जगमोहन सिंह धूड़कोट, प्रेस सचिव डा. दरबारा सिंह भुल्लर, डा. अवतार सिंह देवगुण, डा. मंजीत सिंह, राजविदर सिंह रौंता, डा. एसके कटारिया, डायरेक्टर डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू, डा. तेजेन्द्र सिंह मौड़, डा. मनदीप सिंह मोगा, चरणजीत सिंह डाला, एन.जी.ओ. सुखदेव सिंह, भवनदीप सिंह पुरबा, दविदर सिंह गिल घलकलां, डा.करतार सिंह, डा. कुलदीप सिंह भुल्लर, डा. हरजीत सिंह भुल्लर, डा. तेजेन्द्र सिंह मौड़, डा. स्वर्ण सिंह जीरा, डा. बलजिदर सिंह, डा. परमजीत सिंह नंगल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी