कोरोना से चार की मौत, 90 संक्रमित मिले

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 90 पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:48 PM (IST)
कोरोना से चार की मौत, 90 संक्रमित मिले
कोरोना से चार की मौत, 90 संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इन संक्रमितों में 49 पुरुष, 38 महिलाओं सहित 18 वर्ष की आयु के तीन युवा शामिल हैं।

संक्रमितों में से 94 को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके अतिरिक्त लेवल थ्री में तीन, 217 मरीज आक्सीजन तथा 73 लोग अन्य जिलों से संबंधित होने के कारण मोगा के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 159 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को सेहत विभाग की टीमों ने 916 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं । लापरवाही न बरतें, हिदायतों का पालन करें

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में पिछले कई दिनों से संक्रमण का ग्राफ ऊपर नीचे होने के साथ रोजाना की लोगों की मौत हो रही है। लेकिन फिर भी लोग संक्रमण से अंजान होकर सरकारी हिदायतों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा अब तक 130173 कोरोना के सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं। इनमें से 107188 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ 403 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में सोमवार को 96 लोगों के संकमण से मुक्त होने के साथ अब तक 6029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। टेस्ट करवाने के लिए आगे आएं लोग

सिविल सर्जन डाक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है। ऐसे में लोग भी खुद जागरूक होकर सैंपलिग करवाने में योगदान दें,ताकि संक्रमण का समय पर पता चलने पर उसका उपचार कर सकें। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग आज भी संक्रमण को अनदेखा करके बिना मास्क व शारीरिक दूरी को भुलाकर भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना होगा। 490 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि जिले में सोमवार को लगाए गए कैंपों के दौरान एसडी कॉलेज में 60,डीएम कालेज में 110,गुरूनानक कॉलेज में 120 व बाघापुराना में 200 लोगों समेत 490 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी