कबूतरबाजी मुकाबले करवाने वाले 25 गिरफ्तार

। थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव जलालाबाद पूर्वी में डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कबूतरबाजी मुकाबले करवाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 03:10 PM (IST)
कबूतरबाजी मुकाबले करवाने वाले 25 गिरफ्तार
कबूतरबाजी मुकाबले करवाने वाले 25 गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव जलालाबाद पूर्वी में डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कबूतरबाजी मुकाबले करवाने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात जुलाई की शाम कबूतरबाजी मुकाबले करवा रहे जगसीर सिंह, सुखा सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी, गुरविदर सिंह निवासी गांव भिडर कलां, सुरेन्द्र सिंह निवासी अजीतवाल, लक्ष्मण सिंह गांव कपूरे, रमनदीप सिंह निवासी सीवियां, गुरजीत सिंह निवासी सलीना, प्रीतम सिंह निवासी सलीना, गुरप्रीत सिंह निवासी मोगा, रमनदीप सिंह निवासी भिडर कलां, गुरदीप सिंह निवासी मुल्लांपुर, रवि निवासी बहका गुजरा, गुलाब सिंह निवासी डेमरू कलां, हरजिदर सिंह निवासी जलालाबाद , मनदीप सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी, अर्शदीप सिंह निवासी जलालाबाद, जगसीर सिंह निवासी गांव लोहगढ़, पवित्र सिंह निवासी गांव हरिये वाला, मनप्रीत सिंह निवासी हेरां, सोनू निवासी पुनियां शाहकोट, जगदेव सिंह निवासी डेमरू कलां, प्रितरपाल सिंह निवासी गांव पुनियां शाहकोट, गुरिदर सिंह, अजय सिह , सर्बजीत सिंह निवासी गांव जलालाबाद पूर्वी को गिरफ्तार कर डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी