श्री शीतला माता लंगर कमेटी को सौंपे 13.80 लाख रुपये

संवाद सूत्र, कोटइसे खां (मोगा) : श्री शीतला माता लंगर कमेटी कोटइसे खां की एक विशेष बैठक हुई। बैठक को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 06:59 PM (IST)
श्री शीतला माता लंगर कमेटी को सौंपे 13.80 लाख रुपये
श्री शीतला माता लंगर कमेटी को सौंपे 13.80 लाख रुपये

संवाद सूत्र, कोटइसे खां (मोगा) : श्री शीतला माता लंगर कमेटी कोटइसे खां की एक विशेष बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते कमेटी के पूर्व सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने यह कमेटी छोड़ी थी तो उनके पास करीब 11 लाख 68 हजार रुपये थे और अब तक यह राशि करीब 13 लाख 80 हजार रुपये है। इस दौरान फैसला लेकर उक्त रकम कमेटी को देने का निर्णय लिया गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि करीब नौ माह पहले वह इस कमेटी से पीछे हट गए थे, जिसके चलते अब उन्होंने कमेटी के मौजूदा कमेटी के सदस्यों को कमेटी के पैसे देने का फैसला लिया है, लेकिन बैठक में कमेटी के सभी सदस्य न पहुंचने के चलते उक्त विचार अधर में ही रह गया। संस्था के पूरे पैसे बैंक में जमा करवा दिए गए, उन बताया कि उन्होंने कल नगर पंचायत के प्रधान अश्वनी कुमार ¨पटू की उपस्थिति में सुमित कुमार और बिट्टू मलहोत्रा व विजय कुमार तनेजा को उक्त राशि के चेक सौंप दिए थे। इसके चलते उनके द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि उक्त राशि जिस मकसद के लिए एकत्रित की गई है, उसी के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बैठक में अशोक ग्रोवर, मन्नू गांधी, सु¨रदर मिगलानी, सोनू कालड़ा, संदीप कुमार बोवी, पुनीत ग्रोवर, राकेश कुमार, सोनू आरोड़ा, सोनू सचदेवा, बब्बू पलता, चंदर शेखर गांधी, नरेश गुलाटी, ¨छदा नागपाल, बल¨वदर कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार आरोड़ा, बलराज धीर, विक्की लोहे वाला, लक्की आरोड़ा, गाबा, विनोद, बब्बू गुलाटी, विजय जुनेजा, विकास गूंबर, दीपू टक्कर, मोनू टैलीकाम, राकेश कुमार के अलावा अन्य सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी