स्वाइन फ्लू से डरें नहीं, इलाज करवाएं : सिविल सर्जन

जेएनएन, मोगा : स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं। इसके बचाव और तुरंत इलाज के प्रयास करें। यह संदेश ब

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 07:30 PM (IST)
स्वाइन फ्लू से डरें नहीं, इलाज करवाएं : सिविल सर्जन

जेएनएन, मोगा : स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं। इसके बचाव और तुरंत इलाज के प्रयास करें। यह संदेश बुधवार को सेहत विभाग मोगा द्वारा लायंस क्लब मोगा रायल के सहयोग एक जागरूकता पंफ्लेट जारी करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर नरेंद्र ¨सह ने लोगों को दिया। डॉ. ¨सह ने बताया कि स्वायन फ्लू कीटाणुओं के द्वारा होता है जो कि सांस के द्वारा एक मानव से से दूसरे मानव में फैलता है। इस के मुख्य लक्षण तेज बुखार, खांसी व जुकाम, गले में दर्द, छींक आना या नाक बहना, शरीर टूटना ,सांस लेने में तकलीफ, दस्त लगना आदि हैं, लेकिन समय पर किए उपचार से बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इस मौके डा मनीष अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि कालेजों और स्कूलों में विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. मनीष अरोड़ा, जिला शिक्षा और सूचना अफसर कृष्णा शर्मा, नोडल अफसर दिव्यजोत ¨सह, अमृत शर्मा जिला बीसी को-आर्डिनेटर, लायंस क्लब मोगा रॉयल के प्रधान संजीव अहूजा, नवीन ¨सगला सचिव, मैंबर ज¨तदर ठाकुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी