एसडीओ व ड्राइवर 15 हजार रिश्वत लेते काबू

जागरण संवाददाता, मोगा विजिलेंस ब्यूरो मोगा द्वारा पावरकॉम के धर्मकोट डिवीजन के एसडीओ व उसके निजी च

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 01:02 AM (IST)
एसडीओ व ड्राइवर 15 हजार रिश्वत लेते काबू

जागरण संवाददाता, मोगा

विजिलेंस ब्यूरो मोगा द्वारा पावरकॉम के धर्मकोट डिवीजन के एसडीओ व उसके निजी चालक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को काबू किया गया है। यह जानकारी विजिलेंस ब्यूरो मोगा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार ने दी है।

डीएसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता सुबेग सिंह के पिता दर्शन सिंह निवासी गांव अम्मीवाला (मोगा) को उसके गांव के निर्मल सिंह पुत्र अवतार सिंह ने एक मोटर कनेक्शन दिया था। उसने निर्मल सिंह से संपर्क करके मोटर कनेक्शन अपने नाम करवाने के लिए निर्मल सिंह के पास से एक हलफिया बयान व पावर ऑफ अटार्नी हासिल की थी। इसके बाद उसने एक लिखित आवेदन पावरकॉम के सहायक कार्यकारी इंजीनियर कम एसडीओ सुरेन्द्र सिंह के पास पेश होकर मोटर कनेक्शन अपने नाम पर करवाने के लिए दिया था। इस पर एसडीओ सुरेन्द्र सिंह ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके तहत उक्त एसडीओ ने 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे और शेष 40 हजार रुपये रिश्वत में से 15 हजार रुपये एसडीओ सुरेन्द्र सिंह के निजी चालक जसप्रीत सिंह निवासी गांव दाता को देने की बात तय हुई थी। इस पर उन्होंने सोमवार को जाल बिछाते हुए चालक जसप्रीत सिंह को सरकारी गवाह खेतीबाड़ी अधिकारी मोगा-1 डॉ. हरनेक सिंह रोडे व खेतीबाड़ी विकास अधिकारी गुरप्रीत सिंह के सामने रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। चालक जसप्रीत सिंह ने बयान किया कि यह 15 हजार रुपये रिश्वत उसने एसडीओ के कहने पर सुबेग सिंह से हासिल किए हैं, जो एसडीओ को देने थे। इस पर एसडीओ सुरेन्द्र सिंह व उसके चालक जसप्रीत सिंह को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी