भलूर में बिजली कट से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 06:09 PM (IST)
भलूर में बिजली कट से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

संस, समालसर

समालसर के गांव भलूर में शनिवार को बिजली के अघोषित कटों से परेशान गांववासियों ने किसान यूनियन नेता जोगिंदर सिंह की अगुवाई में पावर हाऊस के गेट पर रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यूनियन नेता जोगिदंर सिंह ने कहा कि यू तो पंजाब सरकार पंजाब जब भी पंजाब में चुनाव का समय आता है तो सुखबीर बादल पंजाब वासियों को भ्रम में डालने के चलते बिजली सरपल्स करवाने की दुहाई देते हैं। उनका कहना है कि उप मुख्य मंत्री कहते हैं कि पंजाब में इतनी बिजली पैदा की जाएगी कि हम दूसरे राज्यों को भी बिजली बेच सकें, लेकिन दूसरी ओर किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में जो सप्लाई दी जा रही है उस का घरेलू सप्लाई से भी बुरा हाल है। रोष प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों ने ग्रिड पर तैनात कर्मचारी पर आरोप लगाया कि वहां काम करने वाले कर्मचारी द्वारा दूसरे गांव को जानबूझ कर बिजली की सप्लाई दी जा रही है। इस अवसर पर गुरजंट सिंह, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, लखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, मिट्ठू सिंह के अलावा अन्य किसान हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी