कैंप में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित

कस्बा कोटइसेखां के गांव दौलेवाला मायर में धन-धन बाबा तुलसी दास की बरसी पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:13 AM (IST)
कैंप में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित
कैंप में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित

संवाद सहयोगी, मोगा : कस्बा कोटइसेखां के गांव दौलेवाला मायर में धन-धन बाबा तुलसी दास की बरसी पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया।

कैंप लगाए का उद्घाटन धन-धन बाबा तुलसी दास जी के तप अस्थान के मुख्य सेवादार अवतार सिंह ने रीबन काटकर किया। क्लब के सरप्रस्त डॉ. गुरदेव सिह मनेस ने बताया कि कैंप में नेहरू युवा केंद्र मोगा, रूरल एनजीओ, भगत पूर्ण सिंह सेवा समिति के अलावा धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों का योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान कैंप में तकरीबन 100 के करीब यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जो कि सिविल अस्पताल मोगा में जरूरतमंदों के लिए रखा जाएगा। इस मौके धन-धन बाबा तुलसी दास जी के तप अस्थान के मुख्य सेवादार अवतार सिंह ने कहा कि रक्तदान बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके साथ कई अनमोल जानें बचाई जा सकती है। इसलिए हम सबको बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रूरल एनजीओ मोगा के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह लूंबा, हरजिंद्र चुगावां, सुखदेव बराड़, हरमिंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, शमशेर सिंह, सोनू सिद्धू के अलावा व जीओजी की टीम के मैंबर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी