नौजवान ने जहरीली चीज खाकर की खुदकुशी, पत्नी व साला नामजद

गांव भैणीवाघा की नहर के नजदीक पिछले दिनों पत्नी व साले से परेशान होकर जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने वाले नौजवान के मामले में सदर मानसा पुलिस ने उसकी पत्नी व साले को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:06 PM (IST)
नौजवान ने जहरीली चीज खाकर की खुदकुशी, पत्नी व साला नामजद
नौजवान ने जहरीली चीज खाकर की खुदकुशी, पत्नी व साला नामजद

संसू, मानसा : गांव भैणीवाघा की नहर के नजदीक पिछले दिनों पत्नी व साले से परेशान होकर जहरीली चीज खाकर खुदकुशी करने वाले नौजवान के मामले में सदर मानसा पुलिस ने उसकी पत्नी व साले को नामजद किया है। परिवार में काफी देर से झगड़ा चलता आ रहा था, जिस कारण नौजवान ने यह कदम उठाया। पुलिस को मृतक अमनदीप के भाई बिट्टू कुमार ने बयान दर्ज करवाया कि उसके भाई का विवाह कुछ महीने पहले मानसा वासी रेनु बाला के साथ हुआ था, जोकि पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां थीझ लेकिन सहमति से तलाक होने के बाद उसके भाई के साथ रेनु बाला का विवाह हुआ। उसका बच्चा भी साथ ही रहता था। बिट्टू कुमार ने बताया कि उसके भाई अमनदीप ने अपनी पत्नी से अपना बच्चा लेने की इच्छा जताई तो रेनु बाला ने इससे इंकार कर दिया जिसके बाद परिवार में झगड़ा रहने लगा। उन्होंने बताया कि इसी कलेश के कारण उसकी मां को भी घर से निकाल दिया गया और उसके भाई द्वारा बच्चा लेने की इच्छा का विरोध किया गया। थाना सदर मानसा की पुलिस ने अमनदीप मित्तल की पत्नी रेनु बाला व साले शिव कुमार सैंटी मानसा के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोन पर जातिसूचक शब्द बोले, मामला दर्ज

बठिडा में थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जातिसूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की पड़ताल के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जातिसूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकालीं। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी