तीन दिवसीय चरित्र निर्माण ट्रेनिंग कैंप शुरू

संसू सरदूलगढ़ नेहरु युवा केंद्र मानसा द्वारा मालवा ग्रुप ऑफ कॉलेज सरदूलेवाला में चरित्र निम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 04:18 PM (IST)
तीन दिवसीय चरित्र निर्माण ट्रेनिंग कैंप शुरू
तीन दिवसीय चरित्र निर्माण ट्रेनिंग कैंप शुरू

संसू, सरदूलगढ़ : नेहरु युवा केंद्र मानसा द्वारा मालवा ग्रुप ऑफ कॉलेज सरदूलेवाला में चरित्र निर्माण विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है। कैंप का उद्घाटन संदीप सिंह घड ने किया।

उन्होंने कहा कि छात्र पढाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अच्छे चरित्र का निर्माण कर देश व समाज के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर केंद्र के यूथ कोआर्डिनेटर मैडम परमजीत कौर सोहल, संस्था चेयरमैन जतिंदर सिंह सोढी व एमडी राज सोढी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कैंप की रूप-रेखा के बारे में छात्राओं बताया। कैंप के दौरान प्रो. बलजीतपाल सिंह, जिला कोआर्डिनेटर बलजिंदर जौडकिया, शायर अवतार खेहरा, कहानीकार दर्शन जोगा व जसवीर डंढ न भाषण के माध्यम से युवाओं को मुश्किलों का हल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रजनीश गोयल, जसपाल कौर, नरेश जैन, नवनीत कौर, मनदीप कौर, रमनजीत कौर, सुखविंदर कौर, अमनदीप कौर, अरविंदर सिंगला, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी