सर्वहितकारी विद्या मंदिर का नतीजा रहा शानदार

बारहवीं के नतीजों में स्थानीय चेतन सिंह सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नतीजा शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:11 AM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर का नतीजा रहा शानदार
सर्वहितकारी विद्या मंदिर का नतीजा रहा शानदार

संस, मानसा : सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए बारहवीं के नतीजों में स्थानीय चेतन सिंह सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नतीजा शानदार रहा है। स्कूल के सभी बच्चों ने बढि़या अंक लेकर परीक्षा पास की गई। कॉमर्स ग्रुप में हिमांशू कुमार ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया रिया व प्राची ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व दिशू रानी व नैनसी रानी ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया गया। वही साइंस ग्रुप में दिपतांशू सिगला ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, आ‌र्ट्स ग्रुप में बिक्रमजीत सिंह ने 94 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अनमोल संधू ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व गगनदीप सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया गया।

इस अवसर पर स्कूल कमेटी प्रधान एडवोकेट चमन लाल गोयल ,प्रिसिपल जगदीप पटियाल के अलावा समूह प्रबंधक कमेटी व स्कूल स्टाफ द्वारा सभी विद्यार्थियों को सफलता की बधाई देते आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनांए भेंट की ।

chat bot
आपका साथी