नशा तस्करी के दो केस दर्ज, तीन आरोपित काबू

जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत नशा तस्करी के दो केस दर्ज कर तीन आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 10:26 PM (IST)
नशा तस्करी के दो केस दर्ज, तीन आरोपित काबू
नशा तस्करी के दो केस दर्ज, तीन आरोपित काबू

संसू, मानसा : जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत नशा तस्करी के दो केस दर्ज कर तीन आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना भीखी पुलिस द्वारा सूचना के अधार पर गांव हमीरगढ़ ढैपई में बिना लाइसेंस के चल रहे शराब के ठेके पर छापामारी कर 590 बोतल अवैध शराब बरामद कर ठेके के कारिदे गांव खसीपुरा जिला मैनपुरी यूपी वासी धनी राम को काबू कर मामला दर्ज किया गया। काबू किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। थाना बोहा पुलिस ने गांव लधूवास हरियाणा वासी बलकार सिंह व गुरविदर सिंह उर्फ बूरा को होंडा सिटी कार व 240 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत आठ गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को विभिन्न जगहों से 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 220 लीटर लाहन व 60 बोतल अवैध शराब बरामद की है। थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव जस्सी बागवाली में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्राला नंबर पीबी-03जेड-9466 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्राले में छिपा रखी करीब 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत व 19 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि आरोपित दूसरे राज्य से लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक सुरजीत सिंह निवासी गांव बुर्ज दुने के जिला मोगा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। थाना कैनाल कालोनी के हवलदार जसकरण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुरा बस्ती में रेड कर 14 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर महिला आरोपित सुनीता रानी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिडा के एएसआइ कुलविदर सिंह ने गांव बुलाडेवाला में की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर अल्टो कार नंबर डीएल-3सीए-6822 को हाईटेक टी प्वाइंट पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 20 बोतल देसी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के महिला पुलिस कर्मी हवलदार अमनदीप कौर ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द से 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। थाना नथाना के एएसआइ सुरजीत सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव पूहला निवासी कुलदीप सिंह व बलजीत सिंह अवैध शराब बनाने और उसे बेचने का काम करते है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव पूहला में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद की। वहीं थाना नथाना के एएसआइ सुरिदरपाल सिंह ने गांव पूहला में छापेमारी कर आरोपित गुरप्रीत सिंह को 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ लखबीर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव भाईरूपा में छापेमारी कर आरोपित गुरसेवक सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी