मानसा में नशा तस्करी में छह आरोपित किए गिरफ्तार

थाना बरेटा पुलिस ने चांदपुरा के रहने वाले बिकर सिंह उर्फ बारू व गुरप्रीत सिंह वासी कुलरियां को तीन ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:14 PM (IST)
मानसा में नशा तस्करी में छह आरोपित किए गिरफ्तार
मानसा में नशा तस्करी में छह आरोपित किए गिरफ्तार

संस, मानसा: थाना बरेटा पुलिस कीर ओर से गश्त के दौरान चांदपुरा के रहने वाले बिकर सिंह उर्फ बारू व गुरप्रीत सिंह वासी कुलरियां को तीन ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सरदूलगढ़ के रहने वाले दविदर कुमार उर्फ बिट्टू को 100 नशीली गोलिया सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। उक्त मामलों में काबू किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि अन्य जानकारी हासिल हो सके। इसी तरह थाना सदर मानसा पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी के दौरान जवाहरके के रहने वाले गुरपाल सिंह उर्फ पाल व जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी को रिटज गाड़ी से 60 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। इस तरह भीखी पुलिस ने गांव अतला खुर्द वासी सिमरा सिंह को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया।

------------

फरार हवालाती नशे की गोलियों सहित गिरफ्तार

जासं, बठिडा : 26 मार्च को सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती को फरीदकोट के सीआइए स्टाफ ने 100 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर लिया है। हवालाती को बठिडा पुलिस अब प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी, ताकि बठिडा में दर्ज मामलों में कार्रवाई की जा सके। गौर हो कि बठिडा के सीआईए स्टाफ वन ने आरोपित अवतार सिंह को 1300 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया था। जब पुलिस द्वारा उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली। इसके बाद उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। 26 मार्च की सुबह वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कैदी वार्ड की खिड़की से फरार हो गया। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने फरार हवालाती पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 31 मार्च को फरीदकोट के सीआइए स्टाफ ने आरोपित अवतार सिंह को 100 नशे की गोलियों समेत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी