विज्ञान से जुड़कर ही इसकी गहराई का पता चलता है : डॉ. ढींडसा

माई भागो सीनियर सेकेंडरी स्कूल रल्ला के विज्ञान विभाग की तरफ से युवकों में वैज्ञानिक नजरिया विकसित करने के विषय के अंतर्गत सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:02 PM (IST)
विज्ञान से जुड़कर ही इसकी गहराई का पता चलता है : डॉ. ढींडसा
विज्ञान से जुड़कर ही इसकी गहराई का पता चलता है : डॉ. ढींडसा

संस, जोगा : माई भागो सीनियर सेकेंडरी स्कूल रल्ला के विज्ञान विभाग की तरफ से युवकों में वैज्ञानिक नजरिया विकसित करने के विषय के अंतर्गत सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में डा. अवतार सिंह ढींडसा ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिकरत की। लेक्चरर शीनूं गोयल ने आए मेहमान का स्वागत करते छात्राओं से उनकी पहचान करवाई और डा. ढींडसा की प्राप्तियों के बारे में बताया। डा. अवतार सिंह ढींडसा ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि विज्ञान बड़ा रोचक विषय है। विज्ञान विषय संबंधी धारणाओं को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय के साथ जुड़कर ही इसकी गहराई को जाना जा सकता है। डा. ढींडसा ने रोज़मर्रा के जीवन में विज्ञान की उपयोगिता बताते हुए छात्राओं को विज्ञान की पढ़ाई करने के आसान ढंग भी बताए। उन्होंने अध्यापकों से अपने अनुभव साझे करते बताया कि विज्ञान की उलझनों को प्रयोगी तरीके अपना कर आसानी से समझाया जा सकता है और इस तरह बच्चों की रूचि भी विषय में बनी रहती है। प्रिंसिपल सुरिन्दर कौर टीना ने आए मेहमान का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को विज्ञान विषय से जुड़ कर अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लेक्चरर मनीषा रानी, बलजिन्दर कौर, हरप्रीत कौर समेत समूह स्टाफ और छात्राएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी