वित्तमंत्री का पुतला फूंकने से पहले वर्कर्स व पुलिस में हुई झड़प

संस, मानसा: डीसी दफ्तर के पास मंगलवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल का पुतला जलाने जा रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 11:25 PM (IST)
वित्तमंत्री का पुतला फूंकने से पहले वर्कर्स व पुलिस में हुई झड़प
वित्तमंत्री का पुतला फूंकने से पहले वर्कर्स व पुलिस में हुई झड़प

संस, मानसा: डीसी दफ्तर के पास मंगलवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल का पुतला जलाने जा रही आंगनबाड़ी वर्कर्स को पुलिस ने रोका। पुतला जलाने से रोकने पर वर्कर्स और पुलिस मुलाजिमों के साथ झड़प हो गई। करीब 20 मिनट तक चली झड़प दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स ने पुलिस मुलाजिमों से पीछा छुड़ा कर वित्त मंत्री का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले उन्होंने शहर में एक विशाल रोष मार्च भी निकाला। यूनियन की नेता हरगोबिंद कौर, जिला प्रधान बलवीर कौर, खजांची अमरजीत कौर व शिन्दरपाल कौर ने कहा कि सरकार बनने से पहले मनप्रीत ¨सह बादल की तरफ से आंगनबाड़ी वर्कर्स की समस्याएं पहल के आधार पर हल करन का विश्वास दिया गया था, लेकिन अब वित्त मंत्री उनकी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं। उल्टा वर्कर्स के साथ धक्केशाही की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि वित्त मंत्री ने आंगनवाड़ी वर्कर्स , हेल्पर्स के 100 करोड़ रुपये से अधिक बिलों पर रोक लगा रखी है, जिसमें बच्चों का राशन, आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया, वर्दियां, टीए, स्टेशनरी सामान आदि शामिल है। ऐसी स्थिति यह सेंटर बंद होने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनको मान भत्ता भी नहीं दिया गया। इस मौके बलविन्दर कौर, जसविन्दर कौर, अमरजीत कौर, मनजीत शर्मा आदि ने भी संबोधन किया।

chat bot
आपका साथी