आटा दाल योजना में राशन वितरित किया

स्मार्ट कार्ड की शुरुआत स्थानीय शहर की मार्केट कमेटी में लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 04:31 PM (IST)
आटा दाल योजना में राशन वितरित किया
आटा दाल योजना में राशन वितरित किया

संस, सरदूलगढ़ : आटा दाल स्कीम के स्मार्ट कार्ड की शुरुआत स्थानीय शहर की मार्केट कमेटी में लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजीतइंदर सिंह मोफर व एसडीएम सर्बजीत कौर, एएफएसओ हरजीत सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। मोफर ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश वासियों के विकास के लिए वचनबद्ध है और चुनाव में किए गए हर वायदे को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर एसडीएम सर्बजीत कौर व फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर राजिदर सिंह ने कहा कि विधान सभा हलका सरदूलगढ़ में 19 हजार चार सौ कार्ड बनाए गए है। इसमें से दो हजार चार सौ कार्ड नए बनाए गए है। उन्होंन कहा कि स्मार्ट कार्ड से जरूरतमंद लोगों की सही तरीके से राशन मिल पाएगा।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी सरदूलगढ के चेयरमैन कुलवंत सिंह संघा, वाइस चेयरमैन सुरजीत सिंह विर्क, दर्शन गर्ग, सतपाल वर्मा, राजेश गर्ग, एडवोकेट भुपिदर सरां, सरपंच चरनजीत रिकू, सरपंच कुलवीर सिंह, बोहड सिंह संधू, मथरा दास गर्ग, जीत आहलूपुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी