वकील बाप-बेटे पर दर्ज पर्चा रद करवाने के लिए लगाया धरना

हलका विधायक बुधराम की अगुआई में पुलिस थाना सिटी आगे रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:51 PM (IST)
वकील बाप-बेटे पर दर्ज पर्चा रद करवाने के लिए लगाया धरना
वकील बाप-बेटे पर दर्ज पर्चा रद करवाने के लिए लगाया धरना

संसू बुढलाडा: शहर के वकील अशोक कुमार व उनके दो वकील पुत्रों विरुद्ध ईओ नगर कौंसिल बुढलाडा द्वारा दर्ज करवाए गए पर्चे को रद्द करवाने की मांग लेकर हलका विधायक बुधराम की अगुआई में पुलिस थाना सिटी आगे रोष धरना दिया गया। इस मसले को लेकर बनी एक्शन कमेटी द्वारा आज के दिए बुढलाडा बंद के आह्वान को मिलाजुला समर्थन मिला। धरनाकारी शहर के लोगों ने बाजारों में रोष प्रदर्शन किया व पुलिस प्रशासन समेत ईओ विरुद्ध तीखी नारेबाजी की। थाने आगे विधायक बुधराम, पूर्व विधायक कामरेड हरदेव सिंह अर्शी पूर्व, नगर सुधार सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह दोदड़ा, महासचिव एडवोकेट स्वर्णजीत सिंह दलिओ, जिला सतीश सिगला, एडवोकेट रणदीप शर्मा, सुभाष चंद नागपाल, राकेश घतू, विशाल ऋषि व हरविद्र नीटू बछोआना ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि शहर के विकास की आड़ में लोगों की जुबान बंद की जा रही है। नेताओं ने मांग की कि वकील अशोक कुमार व उनके पुत्र पर दर्ज झूठा मुकदमा रद्द किया जाए। ईओ नगर कौंसिल बुढलाडा पर कार्रवाई की मांग की। आज के धरने में पहुंचे डीएसपी बुढलाडा प्रभजोत कौर को उक्त मांगों संबंधी एसएसपी मानसा के नाम मांग पत्र दिया गया। कहा कि अगर पर्चा रद्द न हुआ तो वे कड़ा संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बनारसी दास जैन, हरबंस सिंह खिप्पल, हंसा सिंह अहमदपुर पूर्व सरपंच, सर्वजीत सिंह मानशाहिया, जगविद्र सिंह, बेअंत सिंह कैंथ, चरणजीत सिंह अकांवाली, लवली काठ, जस्सी अध्यक्ष, सुखदीप सिंह सोनी एमसी, दीवान सिंह, जसपाल सिंह दातेवास, चरणजीत सिंह किशनगढ़, हरविद्र सिंह सेखों, दरबारा सिंह दोदड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी