घरों में आर्गेनिक गार्डन तैयार करें

संवाद सहयोगी, मानसा : श्री नारायण सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर मानसा में एसडीएम मानसा अभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 07:44 PM (IST)
घरों में आर्गेनिक गार्डन तैयार करें
घरों में आर्गेनिक गार्डन तैयार करें

संवाद सहयोगी, मानसा : श्री नारायण सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर मानसा में एसडीएम मानसा अभिजीत कप्लिश ने आर्गेनिक फाíमंग का उद्घाटन किया।

इस मौके एसडीएम मानसा अभिजीत कप्लिश ने आर्गेनिक पार्क की काफी सराहना की। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को आर्गेनिक सब्जियां व फल उगाने के लिए अपने घरों में आर्गेनिक गार्डन तैयार करने को कहा। साथ ही सभी से अपने अपने घरों में

आर्गेनिक किचन गार्डन तैयार करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर मानवाधिकार सोसाइटी के सदस्य एडवोकेट सूरज छाबड़ा, स्कूल समिति के प्रधान चिमन लाल गोयल, कृष्ण लाल व स्कूल ¨प्रसीपल रोहित ठाकुर ने एसडीएम मानसा का संस्था में आने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर सूरज छाबड़ा ने कहा कि रासायनिक खादें के प्रयोग से पैदा होने वाली सब्जियां सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, इसलिए हमें जैविक खादों से तैयार सब्जियां उगानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी