एनजीटी की टीम ने मानसा में लिया कूड़ा प्रबंधन का जायजा

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने बुधवार को मानसा में कूड़ा प्रबंधन का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 12:25 AM (IST)
एनजीटी की टीम ने मानसा में लिया कूड़ा प्रबंधन का जायजा
एनजीटी की टीम ने मानसा में लिया कूड़ा प्रबंधन का जायजा

जासं, मानसा : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने बुधवार को मानसा में कूड़ा प्रबंधन का जायजा लिया। सीनियर सदस्य नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और पूर्व मुख्य सचिव पंजाब एससी अग्रवाल, तकनीकी माहिर डॉ. बाबू राम और मिशन डायरेक्टर पंजाब म्यूनिसिपल बुनियादी विकास काउंसिल डॉ. पूरन सिंह ने एक बैठक की और मानसा में कूड़ा प्रबंधन के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

जिला मानसा के सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कूड़े को संभालने के लिए मानसा के प्रयासों की सराहना की। नगर कौंसिल मानसा ने बताया कि नगर कौंसिल मानसा में 97 प्रतिशत घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है, जबकि म्यूनिसिपल कौंसिलों और नगर पंचायतों ने यह संख्या 60 से 80 प्रतिशत बताई है। उनको हिदायत दी गई थी कि 31 मार्च तक हर घर से कूड़ा उठवाने की प्रक्रिया को यकीनी बनाया जाए।

डिप्टी कमिशनर मानसा गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि मानसा में तीन एमआरएफ शेड काम कर रहे हैं। इसमें इकट्ठे किए गए कूड़े को गलने योग्य बनाया जाता है। इससे वर्मी कंपोस्ट तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि चौथे एमआरएफ शेड का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, जबकि पांचवे शेड के लिए टेंडर जारी किये गए हैं।

इस मौके पर जिला अधिकारियों से जिले में बायो मेडिकल कूड़ा प्रबंधन के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान एनजीटी की टीम को बताया गया जिले में कुल 87 यूनिट हैं जो हर महीने 5 टन बायो मेडिकल अवशेष पैदा करती है।

टीम को बताया गया कि 2 अक्टूबर 2019 को मानसा प्रशासन ने लोगों को एक बार प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक थैले का प्रयोग न करने का संदेश देने के लिए प्लास्टिक के लिफाफे घर-घर जा कर एकत्र किये। इसके तहत मानसा के 27 वार्डो में से दो टन प्लास्टिक थैला इकट्ठा किया गया। इसके अलावा नगर कौंसिल मानसा द्वारा भी अलग-अलग इलाकों की सफाई की जा रही है। टीम ने तीनों एमआरएफ शेड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और भीखी कूड़ा डंप का दौरा किया।

इस मौके एडीसी मानसा (ज) राजदीप सिंह बराड़, एडीसी मानसा (वि)गुरमीत सिंह, सहायक कमिश्नर नवदीप कुमार, एसडीएम मानसा सरबजीत कौर, एसडीएम बुढलाडा आदित्य डेचलवाल, एसडीएम सरदूलगढ़ राजपाल सिंह, डीएसपी सरबजीत सिंह, सीनियर वातावरण अफसर तेजिंदर कुमार, कार्यसाधक अफसर राजपाल मक्कड़, विशालदीप और रवि कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी