टीईटी के एडमिट कार्ड व फार्म में गड़बड़ी, परिक्षार्थी परेशान

नानक ¨सह खुरमी,मानसा राज्य की टीईटी (टेट) परीक्षा के लिए दो बार समय तय करने के बाद उसे रद कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 12:03 AM (IST)
टीईटी के एडमिट कार्ड व फार्म में गड़बड़ी, परिक्षार्थी परेशान
टीईटी के एडमिट कार्ड व फार्म में गड़बड़ी, परिक्षार्थी परेशान

नानक ¨सह खुरमी,मानसा

राज्य की टीईटी (टेट) परीक्षा के लिए दो बार समय तय करने के बाद उसे रद कर दिया, लेकिन इस बार 25 फरवरी को होने जा रही इस परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड्स तथा अन्य दस्तावेज में भारी कमियों से परीक्षार्थियों के होश उड़ गए हैं। दो बार राज्य के परीक्षार्थियों को समय देने के बाद भी भारी गलतियां सामने आ रही हैं, जिसमें प्रवेश कार्ड में किसी को महिला पुरुष व किसी पुरुष को महिला बना कर नाम में भारी गलतियां सामने आ रही है। तो कहीं किसी की फोटो व किसी का नाम छपा हुआ सामने आ रहे हैं।

जानकारी अनुसार जिले में सरकारी हाई स्कूल मानसा (लड़के तथा लड़कियां),दशमेश स्कूल मानसा, खालसा स्कूल मानसा,गांधी स्कूल मानसा,माई निक्को देवी स्कूल मानसा, श्री नारायण शैषिणक केंद्र, स. चेतन ¨सह सर्वहितकारी विद्या मंदिर मानसा,सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कोटड़ा कला, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जोगा(लड़के) (लड़कियां), सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रल्ला(लड़कियां),सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ख्याला कलां, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल दलेल ¨सह वाला, भैणीबाघा , सरकारी सीनियर सेकंडरी मूसा में परीक्षा केंद्र बनाए गए है, तथा केंद्र कंट्रोलर व केंद्र सुपरिटेंडेंट के लिए डीएवी स्कूल मानसा, एनएन कालेज मानसा , माता सुंदरी गर्ल कॉलेज मानसा,एसडी कन्या कॉलेज मानसा तथा मालवा कालेज ऑफ ट्रे¨नग एंड एजूकेशन मानसा बनाए गए हैं, फिर भी कई परीक्षार्थियों को उनके नाम पर जारी परीक्षा कार्ड पर फोटो किसी ओर की ही लगा दी है। किसी में दस्तखत किसी ओर के है तथा नाम किसी ओर का।

परिक्षार्थियों ने बताई समस्याएं

गुरपाल ¨सह पुत्र बाबू ने बताया कि उसके नाम जारी कार्ड पर किसी लड़की की फोटो छापी गई है। सरबजीत कौर पुत्री बलदेव ¨सह ने कहा कि उसके दस्तखत वाले स्थान पर किसी अमनदीप कौर के दस्तखत किए गए हैं। वहीं, जसप्रीत ¨सह व अमनदीप कौर के परीक्षा कार्ड में खामी पाई गई है। गुरमीत कौर का कहना है कि अब समय पर कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि आज का ही दिन बाकी था, मगर जैसे ही विभाग द्वारा जारी नंबरों पर बात करने के की कोशिशें की जाती है, तो उक्त फोन कोई उठाता ही नहीं है।

संशोधित कर नया एडमिट कार्ड जारी होगा

वहीं, इसे लेकर जब जिला शिक्षा अफसर मानसा(सस) से बात की तो उन्होंने कहा कि जिस किसी उम्मीदवार की परीक्षा कार्ड में कमी पेशी है, वह अपने दस्तावेज सही कर किसी भी स्कूल मुखी से प्रमाणित करवा कर रोल नंबर व एससीइआरटी के दिए गए मेल पर भेजें, जिसे संशोधित कर नया एडमिट कार्ड जारी किए जाएगा।

chat bot
आपका साथी