पेंशनर संघर्ष समिति ने किया सरकार को घेरने का एलान

पंजाब एंड यूटी मुलाजिम और पेंशनर संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को घेरने का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 01:07 AM (IST)
पेंशनर संघर्ष समिति ने किया सरकार को घेरने का एलान
पेंशनर संघर्ष समिति ने किया सरकार को घेरने का एलान

जासं, मानसा : पंजाब एंड यूटी मुलाजिम और पेंशनर संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को घेरने का एलान कर दिया है। आज मानसा में संगठन के नेता मक्खण सिंह उडत और राज कुमार रंगा की अध्यक्षता में टीचर होम में बैठक की गई। इसमें फैसला लिया कि

स्टेट समिति के आह्नान पर 17 जनवरी जिला स्तरीय विशाल रोष रैली कर पंजाब सरकार का पुतला जलाया जाएगा।

नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार मुलाजिमों के साथ वादे कर सत्ता में आई थी परन्तु एक भी वादा पूरा नहीं हो सका।बल्कि हमारे हकों को एक-एक कर छीन रही है।

जनक सिंह फतहेपुर, जरनैल सिंह कोट लल्लू, बलजीत सिंह बरनाला और नरिन्दर शर्मा ने मांग की कि जनवरी और जुलाई 2017, जनवरी और जुलाई 2018 और जनवरी और जुलाई 2019 की डीए की बकाया किस्तें जारी की जाएं, छटे पे कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए।

हरी सिंह, सुरिन्दर, बंता सिंह और गुरतेज सिंह तामकोट ने मांग की कि कांट्रैक्ट, दैनिक वेतन भोगी और उक्का पुक्का वर्करों व तीन साल की सेवा वाले वर्करों को रेगुलर किया जाय। मुलाजिमों पर लगाया 24सौ रुपए सालाना ज•िाया कर टैकस ़खत्म किया जाए।

chat bot
आपका साथी