जागरूकता कैंप लगाया

संसू, मानसा : बाल अधिकार सप्ताह के दौरान मनाए जा रहे कार्यक्रमों की लड़ी के तहत जिला बाल सुरक्षा और च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:43 PM (IST)
जागरूकता कैंप लगाया
जागरूकता कैंप लगाया

संसू, मानसा : बाल अधिकार सप्ताह के दौरान मनाए जा रहे कार्यक्रमों की लड़ी के तहत जिला बाल सुरक्षा और चाइल्ड लाईन मानसा द्वारा वीरवार को खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के अधिकार के संबंध में जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान लीगल कम प्रोबेशन अफसर हरजोत ¨सह मानशाहिया ने बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि कुरीतियों के खिलाफ बने कानून के अलावा शारीरिक, शारीरिक और मानसिक शोषण को रोकने संबंधी बने सख्त कानून जैसे कि पोकसो (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सूअल ऑफेंस) और जेजे (जुवेनाईल जस्टिस) एक्ट के बारे में जानकारी दी।

प्रोटेक्शन अफसर डॉ. अजय तायल ने सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों के बारे में बताया। इस मौके पर चाइल्ड लाईन के टीम मेंबर सन्दीप कौर और परमिन्दर कौर द्वारा चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 की महत्ता बारे जागरुक करवाया गया और हरदीप कुमार, आउट रिच वर्कर द्वारा बच्चों के अधिकारों और कानून की जागरूकता के साथ संबंधित कॉपी कवर बांटे गए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुखदेव ¨सह, ¨प्रसिपल परमजीत कौर और समूह स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी