सब्जी मंडी में अग्निताडंव, 8 दुकानें स्वाह

संसू, सरदूलगढ़ : शहर की सब्जी मंडी में आग लगने से आठ दुकानें जलकर खाक हो गई जिससे दुकानदारों का लाखो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:32 PM (IST)
सब्जी मंडी में अग्निताडंव, 8 दुकानें स्वाह
सब्जी मंडी में अग्निताडंव, 8 दुकानें स्वाह

संसू, सरदूलगढ़ : शहर की सब्जी मंडी में आग लगने से आठ दुकानें जलकर खाक हो गई जिससे दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना स्थल पर सरदूलगढ़ फायर बिग्रेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस अवसर पर डीएसपी संजीव गोयल व थाना इंचार्ज हरविंदर सिंह सरा ने कहा कि सब्जी मंडी में आग किसी व्यक्ति द्वारा जलती हुई बीड़ी फैंकने के चलते लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग से आठ दुकानें जल गई जिसमें चार लाख के करीब नुकसान होने का अदंाजा लगाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रधान जतिंदर जैन बोबी, सब्जी मंडी के प्रधान पूर्ण चंद शर्मा, पूर्व प्रधान वलैती राम उप्पल, सिटी काग्रेस के प्रधान मथरा दास गर्ग व प्रयास क्लब के प्रधान गोरा लाल ने पीड़ितों के लिए पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मुआवजे की माग की है।

chat bot
आपका साथी