दस अगस्त को किसान देंगे चेतावनी पत्र

मीटिग जिला प्रधान रामफल सिंह चक अलीशेर की प्रधानगी में बाबा बुझा सिंह भवन में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:50 PM (IST)
दस अगस्त को किसान देंगे चेतावनी पत्र
दस अगस्त को किसान देंगे चेतावनी पत्र

जासं, मानसा : पंजाब किसान यूनियन की मीटिग जिला प्रधान रामफल सिंह चक अलीशेर की प्रधानगी में बाबा बुझा सिंह भवन में की गई। जत्थेबंदी के प्रदेश प्रधान रुलदू सिंह मानसा, गुरनाम सिंह भीखी व गोरा सिंह भैणीबाघा ने कहा कि 10 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को जिले के समूह किसान होकर मोटरसाइकिल मार्च करते हुए जिले के तीनों विधायकों व राज्यसभा सदस्य बलविदर सिंह भूंदड को चेतावनी पत्र देंगे जिसमें बिजली एक्ट को रद करने , तेल के दाम कम करने के अलावा अन्य मांगों पूरी करने की मांग की जाएगी। इस मौके जिला सचिव स्वर्ण सिंह बोडावाल, सुरजीत सिंह हैप्पी कोटधरमू, हाकम सिंह, भोला समाओं, बाबू बरेह, दर्शन मघाणियां, करनैल सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन साहनेवाली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी